अकल ठिकाने आ गई ( बाल कहानी)
💐कहानी
अकल ठिकाने आ गई
एक समय की बात है l एक जंगल में संजू नाम का
हिरण रहता था l वह बहुत घमंडी था l उसी जंगल में एक शेर भी रहता था l शेर बहुत दयालु था l वह सबकी मदद किया करता था l अपनी जनता की सुरक्षा और खुशहाली का हमेशा ध्यान रखता था l इधर संजू सभी के काम बिगाड़ने में लगा रहता था और सब को परेशान किया करता था l 1 दिन घूमते हैं संजू की मुलाकात शेर से हुई l संजू ने डिंग मारते हुए कहा शेर राजा मैं तुमसे ज्यादा ताकतवर हूं l यकीन नहीं है तो मुझसे प्रतियोगिता कर के देख लो l मैं जीत गया तो राजा मैं बनूंगा l शेर ने उसे सबक सिखाने की सोच ली l शेर ने कहा कि तुम शिकार करके बताओ l संजू ने कहा कि नहीं यह तो गलत है l क्योंकि तुम मांसाहारी जी हो इसलिए तुम शिकार कर सकते हो लेकिन मैं शाकाहारी जी हूं तो मैं शिकार नहीं करता मैं हरी सब्जियां घास खाता हूं l प्रतियोगिता तो ऐसी रखो जो हम दोनों ही कर सके l शेर ने कहा ठीक है चलो हम दोनों कुश्ती करते हैं जो जीतेगा राजा वही होगा l संजू मान गया l वह ताल ठोक कर शेर को ललकारने लगा आ जाओ मैदान में अभी मजा चखाता हूं l शेरनी संजू को एक पंजा मारा संजू घायल होकर बिलबिलाने लगा l शेर के एक पंजे ने उसके होश ठिकाने लगा दिए l वह दुम दबाकर भागा और चिल्लाते हुए जा रहा था राजा तो आप ही हैं शेर जी, राजा तो आप ही है शेर जी.............
शिक्षा :- हमें कभी भी अपने आप पर हद से ज्यादा घमंड नहीं करना चाहिए l हमें अपनी क्षमता को पहचानना चाहिए l
06/10/2022
अंशिका कश्यप
कक्षा आठवीं
शिशु भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजातराई
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
अकल ठिकाने आ गई
एक समय की बात है l एक जंगल में संजू नाम का
हिरण रहता था l वह बहुत घमंडी था l उसी जंगल में एक शेर भी रहता था l शेर बहुत दयालु था l वह सबकी मदद किया करता था l अपनी जनता की सुरक्षा और खुशहाली का हमेशा ध्यान रखता था l इधर संजू सभी के काम बिगाड़ने में लगा रहता था और सब को परेशान किया करता था l 1 दिन घूमते हैं संजू की मुलाकात शेर से हुई l संजू ने डिंग मारते हुए कहा शेर राजा मैं तुमसे ज्यादा ताकतवर हूं l यकीन नहीं है तो मुझसे प्रतियोगिता कर के देख लो l मैं जीत गया तो राजा मैं बनूंगा l शेर ने उसे सबक सिखाने की सोच ली l शेर ने कहा कि तुम शिकार करके बताओ l संजू ने कहा कि नहीं यह तो गलत है l क्योंकि तुम मांसाहारी जी हो इसलिए तुम शिकार कर सकते हो लेकिन मैं शाकाहारी जी हूं तो मैं शिकार नहीं करता मैं हरी सब्जियां घास खाता हूं l प्रतियोगिता तो ऐसी रखो जो हम दोनों ही कर सके l शेर ने कहा ठीक है चलो हम दोनों कुश्ती करते हैं जो जीतेगा राजा वही होगा l संजू मान गया l वह ताल ठोक कर शेर को ललकारने लगा आ जाओ मैदान में अभी मजा चखाता हूं l शेरनी संजू को एक पंजा मारा संजू घायल होकर बिलबिलाने लगा l शेर के एक पंजे ने उसके होश ठिकाने लगा दिए l वह दुम दबाकर भागा और चिल्लाते हुए जा रहा था राजा तो आप ही हैं शेर जी, राजा तो आप ही है शेर जी.............
शिक्षा :- हमें कभी भी अपने आप पर हद से ज्यादा घमंड नहीं करना चाहिए l हमें अपनी क्षमता को पहचानना चाहिए l
06/10/2022
अंशिका कश्यप
कक्षा आठवीं
शिशु भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजातराई
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment