प्रेम

💐शीर्षक प्रेम


रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरूरी है  l
जहां प्रेम है वहां विश्वास है l
जहाँ विश्वास है वहां समर्पण है l
प्रेम में कोई स्वार्थ नहीं होता है  l
प्रेम स्वतः ही परमार्थ होता है l
जहां प्रेम है वहां सदभाव है l
सदभाव में ही कल्याण है  l


रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरुरी है
प्रेम जीवन का आधार है  l
प्रेम परमात्मा का उपहार है  l
प्रेम एक पवित्र एहसास है l
प्रेम अपनेपन का राज है  l
प्रेम दिलों का सरताज है  l
प्रेम समर्पण का आधार है l



रिश्ता बनाए रखने के लिए प्रेम जरूरी है l
प्रेम  फूलों की खुशबू,प्रेम बसंत की ऋतु है  l
प्रेम सूरज की किरण,प्रेम चंद्रमा की शीतलता है  l
प्रेम धरती की सहनशक्ति,आकाश की निर्मलता है l
प्रेम जल की मिठास,प्रेम जीवन  वायु स्वास हैl



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
02/05/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है