रक्तदान

रक्तदान 

1.
रक्तदान कहलाता है महादान l
करता है  जीवन का कल्याण l

2.
रक्तदान जो मानव करता है l
कई लोगों को नव जीवन देता है l

3.
किया करो प्यारे तुम भी हर माह रक्तदान l
इससे प्राण बचे लोगो के, ये है महादान l

4.
रक्तदान प्रतिमाह  जो करता है l
नित अर्जित पुण्य वह करता है l

5.
निः संकोच किया करो अपने रक्त का दान l
जग में पुण्यो भरा कार्य है ये अति महान l



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)