चाटुकार
🙏🏻शीर्षक - चाटुकार
जी हुजूरी करने वालों के आत्मसम्मान मर जाते हैं l
काम बनाते जो जी हुजूरी से,आत्म सम्मान खो देते हैं l
चाटुकारी करने वाले धर्म- कर्म, नीयत से कायर होते हैं l
वे मुर्ख अपने हाथों तिरस्कार का स्वयं बीज ही बोते हैं l
हां जी, हां जी में सिर हिलाते, हाथ जोड़े रहते हैं l
चाहे कुछ भी कह लो इनको बस दांत निपोरे रहते हैं l
खोकर अपना आत्मसम्मान,थोक भाव में बिकते हैं l
रिश्तों के मोल न समझे, इनके दौलत से ही रिश्ते हैं l
कभी ना बताते वे सच्चाई,सबकी आंखें मूंदते रहते हैं l
कहां किसके पास कितना माल, ये सूंघते रहते हैं l
काम नहीं कुछ करना,बस पीछे -पीछे घूमते रहते हैं l
तलवे चाटते बनाते काम दौलत के पेड़े लूटते रहते हैं l
सच से कोसों दूर रखें,झूठी तारीफें करते रहते हैं l
तलवे चाटना काम इनका,दूसरों के धन पर ऐश करते हैं l
लोमड़ी से चालाक, रग- रग में ये मक्कारी से भरे रहते हैं l
तलवे चाटते लाज ना आए,जमीर बिक चुके रहते हैं l
चाटूकारों से दूर होते ,जो नेक नियत के सच्चे रहते हैं l
चाटूकारों को जो ना पहचाने,उसे अक्ल के कच्चे कहते हैं l
सच्चाई अपनी जो पहचाने,चमचों से बच के रहते हैं l
बड़े बुजुर्ग भी ऐसे लोगों से बचके रहने की सलाह देते हैं l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
24/09/2022
जी हुजूरी करने वालों के आत्मसम्मान मर जाते हैं l
काम बनाते जो जी हुजूरी से,आत्म सम्मान खो देते हैं l
चाटुकारी करने वाले धर्म- कर्म, नीयत से कायर होते हैं l
वे मुर्ख अपने हाथों तिरस्कार का स्वयं बीज ही बोते हैं l
हां जी, हां जी में सिर हिलाते, हाथ जोड़े रहते हैं l
चाहे कुछ भी कह लो इनको बस दांत निपोरे रहते हैं l
खोकर अपना आत्मसम्मान,थोक भाव में बिकते हैं l
रिश्तों के मोल न समझे, इनके दौलत से ही रिश्ते हैं l
कभी ना बताते वे सच्चाई,सबकी आंखें मूंदते रहते हैं l
कहां किसके पास कितना माल, ये सूंघते रहते हैं l
काम नहीं कुछ करना,बस पीछे -पीछे घूमते रहते हैं l
तलवे चाटते बनाते काम दौलत के पेड़े लूटते रहते हैं l
सच से कोसों दूर रखें,झूठी तारीफें करते रहते हैं l
तलवे चाटना काम इनका,दूसरों के धन पर ऐश करते हैं l
लोमड़ी से चालाक, रग- रग में ये मक्कारी से भरे रहते हैं l
तलवे चाटते लाज ना आए,जमीर बिक चुके रहते हैं l
चाटूकारों से दूर होते ,जो नेक नियत के सच्चे रहते हैं l
चाटूकारों को जो ना पहचाने,उसे अक्ल के कच्चे कहते हैं l
सच्चाई अपनी जो पहचाने,चमचों से बच के रहते हैं l
बड़े बुजुर्ग भी ऐसे लोगों से बचके रहने की सलाह देते हैं l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली (छत्तीसगढ़ )
24/09/2022
Comments
Post a Comment