तेरी याद आई
🙏🏻शीर्षक - तेरी याद आई
आ जाओ अब तुम भी,
की ऋतु बसंत की आई l
हे मोहन हे कृष्ण कन्हाई,
आ जाओ कि तेरी याद आई l
तुझे पुकारे है यमुना का तट,
बह चली है सुगंधित पुरवाई l
भवरें भी कर रहे हैं गुंजा रे ,
आ जाओ कि तेरी याद आई l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
आ जाओ अब तुम भी,
की ऋतु बसंत की आई l
हे मोहन हे कृष्ण कन्हाई,
आ जाओ कि तेरी याद आई l
तुझे पुकारे है यमुना का तट,
बह चली है सुगंधित पुरवाई l
भवरें भी कर रहे हैं गुंजा रे ,
आ जाओ कि तेरी याद आई l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment