तेरी याद आई

🙏🏻शीर्षक  - तेरी याद आई


आ जाओ अब तुम भी,
की ऋतु बसंत की आई l
हे मोहन हे कृष्ण कन्हाई,
आ जाओ कि तेरी याद आई l


तुझे पुकारे है यमुना का तट,
बह चली है सुगंधित पुरवाई l
भवरें भी कर रहे हैं गुंजा रे ,
आ जाओ कि तेरी याद आई  l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)