जल संरक्षण



विषय - जल संरक्षण

1.
जब शुद्ध, संरक्षित  होगा जल l
तब सुरक्षित होगा आने वाला कल l

2.
साफ,सुरक्षित रखो हवा,पानी को l
दस साल बढ़ाओ अपनी जवानी को  l

3.
साफ बर्तन में सदा पियो साफ पानी l
स्वस्थ रहने का ये नुस्खा बताएं नानी  l


4.
जल के हर बूंद को करना है संरक्षित  l
आने वाला कल हमारा तब होगा सुरक्षित l

5.
जल को कभी व्यर्थ नहीं बहाना l
वर्ना कल पड़ेगा सबको पछताना  l


6.
जल संरक्षण का सब मिलकर करो उपाय l
शासन भी इसके लिए कई योजना चलाय l

7.
बूंद-बूंद पानी को भी बचाना है l
जल संकट को दूर भगाना है l

8.
बूंद -बूंद पानी का भी समझो मोल  l
जल की हर बूंद होवे है अनमोल l

9.
जो बचाएगा जितना जल  l
उतना ही सुरक्षित होगा उसका कल  l


10.
जल ही जीवन है, इसकी महिमा निराली है l
जिस धरा पर जल नहीं वह जीवन से खाली है l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
03/06/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है