कहूँ भी तो कैसे? (युगल गीत )
मेरी प्रथम युगल गीत
शीर्षक - कहुँ भी तो कैसे
(लड़की )
तुझे उपवन कहुँ भी तो कई,
उपवन में तितलियों का हक होता हैl
तु मेरे लिए मैं तेरे लिए हूँ खास,
हम दो जिस्म और एक ही जान है l
तुम हो प्राण वायु,जिसे सीने में भरती
तुमसे मेरी साँसो की ज्योति जलती है l
(लड़का )
तुझे चाँद कहुँ भी तो कैसे,
चाँद पे तो कितने दाग हैं l
तु है जान मूझे जान से प्यारी,
तु सारे जहाँ से लाजवाब है l
तुम चाँद की कोमल शीतलता,
जो मेरे जीवन में मधुरता लाती है l
(लड़की )
तुझे सूरज कहुँ भी तो कैसे,
सूरज में तो भरी आग है l
तेरा -मेरा रिश्ता जग में अनोखा,
हमारी मोहब्बत बेहिसाब है l
तुम सूरज के उजले किरणपुंज,
मेरे जीवन में उजाला लाता है l
(लड़का )
तुझे फूल कहुँ भी तो कैसे,
फूल का तो माली ही हकदार है l
तुम झुई - मुई की कोई कली नहीं,
जो हाथ लगे तो मुरझाती है l
तुम हो फूलों की भीनी -भीनी सुगंध,
जो तन, मन, जीवन महकाती है l
(लड़की )
तुझे अंबर कहुँ भी तो कैसे,
धरती-अंबर का मिलन कब होता है l
अंबर ऊँचा इतना हाथ से छू न सकूं,
अंबर पे बदरिया छाई रहती है l
तुम हो सावन का ठंडा मीठा पानी,
जो मेरे जीवन को हरियाली से भरता है l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
07/05/2022
(लड़की )
तुझे उपवन कहुँ भी तो कई,
उपवन में तितलियों का हक होता हैl
तु मेरे लिए मैं तेरे लिए हूँ खास,
हम दो जिस्म और एक ही जान है l
तुम हो प्राण वायु,जिसे सीने में भरती
तुमसे मेरी साँसो की ज्योति जलती है l
(लड़का )
तुझे चाँद कहुँ भी तो कैसे,
चाँद पे तो कितने दाग हैं l
तु है जान मूझे जान से प्यारी,
तु सारे जहाँ से लाजवाब है l
तुम चाँद की कोमल शीतलता,
जो मेरे जीवन में मधुरता लाती है l
(लड़की )
तुझे सूरज कहुँ भी तो कैसे,
सूरज में तो भरी आग है l
तेरा -मेरा रिश्ता जग में अनोखा,
हमारी मोहब्बत बेहिसाब है l
तुम सूरज के उजले किरणपुंज,
मेरे जीवन में उजाला लाता है l
(लड़का )
तुझे फूल कहुँ भी तो कैसे,
फूल का तो माली ही हकदार है l
तुम झुई - मुई की कोई कली नहीं,
जो हाथ लगे तो मुरझाती है l
तुम हो फूलों की भीनी -भीनी सुगंध,
जो तन, मन, जीवन महकाती है l
(लड़की )
तुझे अंबर कहुँ भी तो कैसे,
धरती-अंबर का मिलन कब होता है l
अंबर ऊँचा इतना हाथ से छू न सकूं,
अंबर पे बदरिया छाई रहती है l
तुम हो सावन का ठंडा मीठा पानी,
जो मेरे जीवन को हरियाली से भरता है l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
07/05/2022
Comments
Post a Comment