मां तो बस मां होती है

💐शीर्षक - माँ तो बस मां होती है

माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
माँ अन्नपूर्णा,सरस्वती,माँ दुर्गा,रमा,महाकाली है l
बच्चों की खुशियां हेतु खुद को मिटा देने वाली है l
माँ हमपर दया,प्रेम,करुणा, ममता लुटाने वाली है l



माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
माँ तो है प्रकृति का रूप,वह सृष्टि चलाने वाली है l
बच्चों को खुश देख के,माँ खुश हो जाने वाली है l
माँ खुश है तो बच्चे की हर रोज होली, दिवाली है l


माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
बच्चे जिनका सम्मान करें वह माँ किस्मत वाली है l
बच्चे की रक्षा के लिए माँ बन जाती दुर्गा,काली है l
माँ बच्चों की खुशियों की रखवाली करने वाली है l


माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
अपनी खुशियां निछावर करे बच्चों पर,माँ दानी है l
बच्चों का सदा हित चाहे जग में माँ कल्याणी है  l
जैसी भी हो माँ बच्चे के लिए वह सदा ही ज्ञानी है l



माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
जिनका कोई नहीं जग में,उनकी मां शेरावाली है l
हर परिस्थिति में करती सदा बच्चों की रखवाली है l
जिस घर होती नहीं माँ,वह घर ममता से खाली है l


माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
बाग रूपी परिवार को संवारने मारने वाली माली है l
बच्चों के साथ बिना माँ का जीवन होता खाली है l
माँ तो बच्चों की सुख-दुख  बाँटने वाली अाली हैl
(आली =सखी )


माँ तो बस माँ होती है,माँ की महिमा निराली है  l
जब तक है माँ का आशीष बेटियां मायके वाली है l
बच्चे के लिए हर दर्द से गुजर जाती माँ धैर्य वाली है lमाँ का करें सम्मान सदा, माँ तो जगतजननी है l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
19/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)