जिंदगी है एक सफर

💐 जिंदगी है एक सफर 

ये जिंदगी है एक सफर,
इस सफर के मुसाफिर है हम l
इस सफर के पूरा होते ही,
एक नये सफर में निकल जाना है l

क्या खोया, क्या पाया, कुछ भी तो नहीं,
जो मिला,कमाया यहीं छोड़ जाना है l
चार दिनों का सफर है ये यारों,
मुस्कुराकर हमें इसे पूरा कर जाना है l


इस सफ़र में मुश्किलें भी बहुत है l
कहीं भीड़ भरे बाजार, कहीं तन्हा सफर है l
कहीं चिलचिलाती धूप है तो कहीं छांव है  l
इस सफर में लगा जिंदगी का दाम है  l


कोई मुस्कुराते इस सफर में चल रहा है l
घायल हो चुके यहाँ कितनो के पांव है l
किसी के लिए रोमांचक यह सफर  है l
तो किसी के लिए संघर्षों का पार नहीं है l


जरा थम जा रही, ले गहरी साँस तु,
देख उस परमात्मा को आंखें बंद करके तूl
तेरी सफर का वह मंजिल वह मुकाम है  l
उसे पाये बिना तेरा सफर बेअंजाम है l



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
29/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)