कन्यादान
🙏🏻शीर्षक - कन्यादान
माता-पिता होते हैं जग में महान l
किसी के वंश वृक्ष की रक्षा को करने,
अपनी प्यारी, लाडो पली बेटी को,
कर देते हैं अपने से दूर, कर देते हैं कन्यादानl
दिल पर अपने रख लेते हैं पत्थर l
लुटा देते हैं उस पर अपना सर्वस्व l
खुद से जुदा करना होता नहीं आसान l
पराये घर सौंप देते हैं उसे करके कन्यादान l
मन कर उठता है उनका भी चित्कार l
सबको धीरज देते छुपा आंसुओं की धार l
बेटी की खुशी हेतु छोड़ देते स्वाभिमान l
मन को समझा जिस पल करते कन्यादान l
बेटी की खातिर करते हजारों तैयारियां l
अपनी हैसियत से बढ़कर जुटाते सामान l
सोचकर बढ़ेगा बेटी का ससुराल में सम्मान l
खुशियों का ध्यान रखते करके भी कन्यादान l
बेटी होती है माता-पिता का अभिमान l
स्वर्ग बन जाएगा उस पल से परिवार l
बुजुर्गों,माता-पिता का करने लगे सम्मान l
अभिमान समर्पित कर वे करते कन्यादान l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
11/04/2022
माता-पिता होते हैं जग में महान l
किसी के वंश वृक्ष की रक्षा को करने,
अपनी प्यारी, लाडो पली बेटी को,
कर देते हैं अपने से दूर, कर देते हैं कन्यादानl
दिल पर अपने रख लेते हैं पत्थर l
लुटा देते हैं उस पर अपना सर्वस्व l
खुद से जुदा करना होता नहीं आसान l
पराये घर सौंप देते हैं उसे करके कन्यादान l
मन कर उठता है उनका भी चित्कार l
सबको धीरज देते छुपा आंसुओं की धार l
बेटी की खुशी हेतु छोड़ देते स्वाभिमान l
मन को समझा जिस पल करते कन्यादान l
बेटी की खातिर करते हजारों तैयारियां l
अपनी हैसियत से बढ़कर जुटाते सामान l
सोचकर बढ़ेगा बेटी का ससुराल में सम्मान l
खुशियों का ध्यान रखते करके भी कन्यादान l
बेटी होती है माता-पिता का अभिमान l
स्वर्ग बन जाएगा उस पल से परिवार l
बुजुर्गों,माता-पिता का करने लगे सम्मान l
अभिमान समर्पित कर वे करते कन्यादान l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
11/04/2022
Comments
Post a Comment