मेरा भारत सोने की चिड़िया

💐शीर्षक - मेरा भारत सोने की चिड़िया

मेरा भारत सोने की चिड़िया, मेरे भारत की क्या बात है  l

सर पर जिसके जगमग चमकता,
हिमालय का स्वर्णिम ताज है  l
रखवाली करता आतंकियों से,
वीर जवानों का सदा साथ है l
मेरा भारत सोने की चिड़िया मेरे की............1


चारों तरफ हरियाली का राज है  l
सदाबहार अपना यह देश है  l
हर किसी का अलग पहनावा अलग वेश हैl
कहीं पर्वतों की लड़ियां तो कहीं बिखरा रेत हैl
मेरा भारत सोने की चिड़िया .........2


कश्मीर को कहते सब स्वर्ग सदृश्य है  l
भारत के कोने-कोने में मनोरम दृश्य है l
पूर्व में सात बहनों का सुंदर संसार मिश्र है  l
(मिश्र =मिला हुआ, मिश्रण )
अरुणाचल में उगते सूर्य का मनमोहक दृश्य है  l
मेरा भारत सोने की चिड़िया.............3


दक्षिण में पैरों को धोता महासागरों का सरताज है l
हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक फैला राज है 
पूरे भारत में फैला सुंदर नदियों का जाल है  l
मेरा भारत अनाजो,खनिजों से मालामाल है l
मेरा भारत सोने की चिड़िया...........4



बोली यहां की भिन्न-भिन्न है,भिन्न भिन्न  है भाषाएं l
खानपान भी भिन्न-भिन्न है धर्मों की है विशिष्टताएं l
भारत है समृद्ध यहां हैअनेकों जैव विविधताएं  l
देखा है अनेकों संघर्ष झेले हैं अनेकों विशेषताएं l
मेरा भारत सोने की चिड़िया.........5


हर राज्य की अपनी यहां अलग पहचान है  l
अनेकता में एकता ही भारत की शान है l
शिक्षा संस्कार धर्म यहाँ का गौरवमय अभिमान हैl
पुरातन स्वर्णिम संस्कृति हमारी आन, बान शान है l
मेरा भारत सोने की चिड़िया.........6

लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
30/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)