वो आता होगा
🙏🏻शीर्षक - वो आता होगा
जो होगा सच्चा दीवाना प्रेम का
वह प्रिय की बाट निहारता होगा l
श्याम सलोने की राह देखे राधा गोरी,
कि मुरली बजाता आता होगा कान्हा l
देखो तो प्रसन्न बदन हो माता गौरी,
शिव की पूजा हेतु सुंदर थाल सजाती है l
मन रोमांच से भर जाता है माँ का,
कि वह आता होगा मेरा शिव भोला l
नदी तीरे नीर भरन को जाती गोपियां,
लै गगरी इत - उत देखें वें चहुँ ओर l
जल्दी से जल भरकर चलो घर की ओर,
कि आता होगा वह नटखट नंद किशोर l
हे रे मनवा तुम मत घबराना ,
माना बहुत घनेरी है रात अभी l
रख थोड़ा धीरज और हौसला,
वो आता होगा सुनहरा उम्मीदों भरा भोर l
जब नाउम्मीदी हो अपने चरम पर,
बंद हो जाए तेरे लिए जब सब दरवाजे l
तब कहीं उम्मीदों भरी एक किरण ढूंढना ,
रख हौसला वो आता होगा उम्मीदों का किरण l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
जो होगा सच्चा दीवाना प्रेम का
वह प्रिय की बाट निहारता होगा l
श्याम सलोने की राह देखे राधा गोरी,
कि मुरली बजाता आता होगा कान्हा l
देखो तो प्रसन्न बदन हो माता गौरी,
शिव की पूजा हेतु सुंदर थाल सजाती है l
मन रोमांच से भर जाता है माँ का,
कि वह आता होगा मेरा शिव भोला l
नदी तीरे नीर भरन को जाती गोपियां,
लै गगरी इत - उत देखें वें चहुँ ओर l
जल्दी से जल भरकर चलो घर की ओर,
कि आता होगा वह नटखट नंद किशोर l
हे रे मनवा तुम मत घबराना ,
माना बहुत घनेरी है रात अभी l
रख थोड़ा धीरज और हौसला,
वो आता होगा सुनहरा उम्मीदों भरा भोर l
जब नाउम्मीदी हो अपने चरम पर,
बंद हो जाए तेरे लिए जब सब दरवाजे l
तब कहीं उम्मीदों भरी एक किरण ढूंढना ,
रख हौसला वो आता होगा उम्मीदों का किरण l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment