पर्यावरण संरक्षण

💐पर्यावरण संरक्षण

अगर जीवन खुशहाल बनाना है l
पर्यावरण संरक्षण को अपनाना है l


पर्यावरण को करके संरक्षित  l
बनाएंगे सबका जीवन सुरक्षित l


जब पर्यावरण में हरियाली छाएगी  l
तब पूरे समाज में खुशहाली आएगी  l


जल,जंगल, जमीन  को सुरक्षित करने का करो जतन l
वर्ना निश्चित है पर्यावरण के साथ जीवन का पतन l



साफा व सुरक्षित जो रखते हैं  पर्यावरण को  l
उनके प्रयास से जीवन मिलता कई लोगों को l


जब वृक्षों पर पंछियों के झुंड चहकते हैं l
तब पर्यावरण में फूल खिलते व महकते हैं l


जीवन को खुशहाल बनाना है l
पर्यावरण को निश्चित ही बचाना है  l

शुद्ध हवा, पानी को हमें नहीं तरसना है l
पर्यावरण संरक्षण के लिए कमर कसना है l


जल,जमीन,जंगल वसुंधरा का गहना है l
इनकी सुरक्षा हेतु सदा तत्पर रहना है  l


जहां साफ सुरक्षित होता है पर्यावरण  l
वहाँ सुरक्षित रहता हर प्राणी का जीवन  l



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
03/06/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)