दर्द

💐शीर्षक - दर्द

गैरों के दिए दर्द हम अक्सर भूल जाते हैं l
अपनों के दिए दर्द हमें हमेशा याद आते हैं l
इनसे मिले दर्द हमें हमेशा रुलाते हैं  l
जाने हम कैसे दर्द भुलाने की कोशिश करते हैं l


हमदर्द से मिले दर्द का नाता बहुत गहरा होता है  l
दर्द किसी की सुनता नहीं है यह बहरा होता है l
पराए से मिले दर्द और घाव एक दिन भर जाते हैं l
अपनों से मिले दर्दे सालों साल हरे रहते हैं l


दिल और दर्द का रिश्ता बड़ा गहरा होता है  l
जो लगाए दिल वह दिन रात रोता रहता है  l
दिल जो भर आए तो खुशी के आंसू बहाता है l
जो टूट जाए दिल, तो दर्द से तड़पता रहता है l

दर्द तो आखिर दर्द है यह सालता ही रहता है l
दीवाना ये दिल,सीने में दर्द पालता रहता है l
जब परायो से मिले धोखा,तो दर्द नहीं होता है l
अपनों से मिले धोखे से दिल टूटता रहता है l


आशिक जानते हैं दर्द से दिल का रिश्ता होता है l
आशिक के लिए यह दर्द बड़ा मीठा होता है  l
प्यार में मीठी मीठी चुभन हल्का हल्का दर्द होता हैl
आशिक मरता नहीं बस दर्द से तड़पता रहता है l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
13/05/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है