खाद्य सुरक्षा

 खाद्य सुरक्षा 

जो समझे ना कीमत भोजन की,
वो ही करते है भोजन की बर्बादी l
उनकी गलती की सजा भुगत रही,
बहुत बड़ी मासूम भूखी आबादी  l


भोजन को व्यर्थ ना करो यूँ बर्बाद,
सोच समझकर  उपयोग करो l
जितनी जरूरत बस उतना ही खाओ,
भोजन को व्यर्थ  होने से बचाओ l



हे माता अन्नपूर्णा सब पर करो इतनी दया
इस धरा पर कभी कोई भूखा ना रहे l
अन्न का एक दाना भी ना हो कभी बर्बाद,
दाने दाने का मोल सभी यहां समझे l



तीज- त्योहार या हो कोई उत्सव,
हर स्थान पर हो अन्न का सम्मान l
किसी का पड़ोसी कभी भूखा ना सोये, सबको मिले भोजन सदा रखें ध्यान l


करती हूं मैं सब से करबद्ध निवेदन,
अन्न का एक दाना भी ना कभी करना व्यर्थ l
हर दाने में छुपा है किसान की कड़ी मेहनत,
सम्मान करें उनकी मेहनत का जीवन पर्यंत  l

सावधान! अगर करते रहे भोजन को बर्बाद,
दाने-दाने मोहताज हों तरसेंगे लोग  l
सुनी होगी थाली, पेट होगा खाली,
सब भूख से होंगे बेदम निकलेगा ना बोल l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
07/06/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है