वन है तो हम हैं

💐वन है तो हम हैं


सुन लो बड़ो की बात,उनकी बात में दम है  l
करो संरक्षण वनों का, वन है तो हम हैं  l


शुद्ध वायु देते, देते हमको अनेकों फल हैं  l
इनसे ही आकर्षित होकर आते काले धन हैं
l

अनेक वन्यजीवों का एकमात्र ये ही घर है l
लगातार कटाई से, कम हो रहे सारे वन हैं l


वनों से ही लोगों का जीवन सुखमय हैं l
जहाँ वन कम है वहाँ जीवन दुखमय है l


जंगल, नदी, पहाड़ धरती का आभूषण है l
वन धरती स्वच्छ रखते कम करते प्रदूषण हैं l

वनो में ही तो औषधियों के भंडार हैं l
हरे-भरे वन करते धरती का श्रृंगार हैं l


वन्य जीवों का यहां बसता पूरा परिवार है l
जंगलों में पल्लवित होता उनका संसार है l



सुरक्षित रहे जंगल तो मंगल ही मंगल है l
यहां शेर तोते मोर हीरन भालू और बंदर है l



वनों की कटाई से संकट में प्राणी का जीवन हैं l
भोजन पानी की तलाश में आते गांव में जीव हैं l


उजड़ रहे जंगल,हो रहा चहुँ ओर अमंगल है l
लालच में अंधा मानव,बुला रहा अपना संकट है l



लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
04/06/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)