नशा मुक्ति

🙏🏻नशा मुक्ती

नशा अमुक्त जब हो जाओगे,
तब सच में सुखी हो पाओगे  l


नशा को जब तुम छोड़ पाओगे,
तब तन मन स्वस्थ बनाओगे l


नशा करता है स्वास्थ्य का नाश,
करता है सुख समृद्धि का हास l


नशा सब रोगों का मूल है l
समाज को चुभने वाला  शूल है l

नशा मुक्ति अभियान चलाना है  l
भारत को नशा मुक्त बनाना है  l


जो व्यक्ति नशा करता है  l
बेवक्त वह बुरी मौत मरता है l

नशा का दामन छोड़ो तुम l
सुख स्वास्थ्य से नाता जोड़ो तुम  l


जो व्यक्ति नशा को अपनाता है l
उसका जीवन श्रापित हो जाता है  l


नशा खोलता है नर्क का द्वार l
नशा से दूर रहने वाले होते समझदार l


जो बचा कर रखते नशा से अपने आप को  l
सुंदर,स्वच्छ,सभ्य, सँस्कारित बनाते समाज को l


नशा से सदा बच कर रहना है  l
नशा मुक्त व्यक्ति समाज का गहना है l


लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
26/05/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है