प्रकृति

💐शीर्षक - प्रकृति

जहां सभी जीव हैं आश्रय पाते, यह है सब की भाग्य विधाता l
समस्त संपदा की दाता, यह प्रकृति है हम सब की माता  l


अनु इसे सदा हरी-भरी रखना, परम कर्तव्य है हमारा  l
इसके आंचल में लहराए सदा, हरे भरे खेत बहे निर्मल धारा  l


प्रकृति बिना था सब सूना, यह लाई संग अपने जीवन उपहार l
धीरज धर कर्तव्य करे चुपचाप, ले अधरों पर मधुर मुस्कान l


अनेकों नदी,पहाड़,वन- उपवन,अमूल्य निधि व खनिज भंडार  l
दया, धर्म, दान, क्षमा,सहनशीलता का मिलता इससे हमें संस्कार l


वन-उपवन में खिले रंग बिरंगे फूल महके गली,आंगन,खेत- खार  l
मन में आनंद सबके भरे , जब बहे शीतल मंद सुगंधित बयार l


गिरती है जब वर्षा की बूंदे प्रकृति खुश होकर  मुस्काती है l
जब पंछी बोले, बहता झरना,तब यह मधुर तराने गाती है l


सम्मान सहित रक्षा करो प्रकृति की कर लो इसका तुम मान  l
यह रूठेगी तो प्रलय आएगा मत बनो तुम जानकर  अनजान  l




लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली ( छत्तीसगढ़ )
26/08/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)