तुमसे प्यार ना होता तो
💐तुमसे प्यार ना होता तो
तुमसे प्यार ना होता तो दिल लगाना ना आता l
बिना बात के बात हमको यूँ मुस्काना ना आता l
तुम्हारे इंतजार में घंटों गुजारना ना आता l
तेरे प्यार में दिलों जान लूटना ना आता l
तुमसे प्यार ना होता तो दर्द छुपाना ना आता l
दिल में दर्द होठों पे मुस्कान सजाना ना आता l
बेचैन दिल को यूँ बहलाना हमको ना आता l
हमको बैठें - बिठाये यूँ ठंडी आहे भरना ना आता l
तुमसे प्यार ना होता तो दिल मेरा फिर पछताता l
तुम ना मिलते तो प्रेम का महत्व कौन समझाता?
मझधार में फंसी मेरी नैया पार लगाता कौन?
तुम ना होते तो मुझ अकिंचन को अपनाता कौन?
तुमसे प्यार ना होता तो मेरा जीवन बेकार हों जाता l
धार में फंसी जीवन नैया मेरा निराधार हों जाता l
अब देर ना कर दो दर्शन जन्म सफल कर दाता l
जब से लगी तुझसे लगन मूझे कोई और नहीं भाता l
तुमसे प्यार ना होता तो दिल को दिलासा कौन दिलाता?
मैं तेरी, तू है मेरा, हम दोनों का है निर्मल नाता l
मैं पापी,अपावन कृष्णा तू जगत उद्धार कर्ता l
तुमसे प्यार ना करती तो मेरा जीवन व्यर्थ चला जाता l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली ( छत्तीसगढ़ )
25/09/2022
तुमसे प्यार ना होता तो दिल लगाना ना आता l
बिना बात के बात हमको यूँ मुस्काना ना आता l
तुम्हारे इंतजार में घंटों गुजारना ना आता l
तेरे प्यार में दिलों जान लूटना ना आता l
तुमसे प्यार ना होता तो दर्द छुपाना ना आता l
दिल में दर्द होठों पे मुस्कान सजाना ना आता l
बेचैन दिल को यूँ बहलाना हमको ना आता l
हमको बैठें - बिठाये यूँ ठंडी आहे भरना ना आता l
तुमसे प्यार ना होता तो दिल मेरा फिर पछताता l
तुम ना मिलते तो प्रेम का महत्व कौन समझाता?
मझधार में फंसी मेरी नैया पार लगाता कौन?
तुम ना होते तो मुझ अकिंचन को अपनाता कौन?
तुमसे प्यार ना होता तो मेरा जीवन बेकार हों जाता l
धार में फंसी जीवन नैया मेरा निराधार हों जाता l
अब देर ना कर दो दर्शन जन्म सफल कर दाता l
जब से लगी तुझसे लगन मूझे कोई और नहीं भाता l
तुमसे प्यार ना होता तो दिल को दिलासा कौन दिलाता?
मैं तेरी, तू है मेरा, हम दोनों का है निर्मल नाता l
मैं पापी,अपावन कृष्णा तू जगत उद्धार कर्ता l
तुमसे प्यार ना करती तो मेरा जीवन व्यर्थ चला जाता l
लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली ( छत्तीसगढ़ )
25/09/2022
Comments
Post a Comment