आचरण

🙏🏻आचरण
चेहरे पर चेहरा लगाए फिरते हैं लोग यहां l
होते हैँ कुछ और दिखाते हैं कुछ और यहां  l
खुद रहते हैं धोखे में सबको देते धोखा यहां l
जाने छल कपट का अपनाते हैं क्यों आचरण यहाँ l



करना नहीं तुम कोई ऐसा काम  यारों  l
जिससे हो तेरा नाम कभी बदनाम यारों l
चलना सदा ही तुम नेक राहों पर यारों l
नम्र, सरल सदा अपनाना आचरण यारों l

Comments