निपुण भारत गीत
🙏🏻निपुण भारत गीत
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
यहाँ का हर बच्चा होगा शिक्षित,
मूलभूत भाषा गणित में दीक्षित l
खेल खेल में जहां होगी पढ़ाई,
अशिक्षा की कर देंगे पूर्ण विदाई l
हम सब का एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
बेटी बेटा सब जाएंगे स्कूल,
हर घर में खिलेगा शिक्षा का फूल l
जानेंगे अपना गौरवमय इतिहास,
शिक्षा के संग देंगे हम संस्कार l
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
हर तन मन में शिक्षा की ज्योति जलाएंगे,
अशिक्षा का अंधियारा दूर भगाएंगे l
देश का हर बच्चा खिलकर मुस्कुराएगा l
खुद अपनी पहचान बनाएगा l
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
लोकेश्वरी कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
27/05/2022
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
यहाँ का हर बच्चा होगा शिक्षित,
मूलभूत भाषा गणित में दीक्षित l
खेल खेल में जहां होगी पढ़ाई,
अशिक्षा की कर देंगे पूर्ण विदाई l
हम सब का एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
बेटी बेटा सब जाएंगे स्कूल,
हर घर में खिलेगा शिक्षा का फूल l
जानेंगे अपना गौरवमय इतिहास,
शिक्षा के संग देंगे हम संस्कार l
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
हर तन मन में शिक्षा की ज्योति जलाएंगे,
अशिक्षा का अंधियारा दूर भगाएंगे l
देश का हर बच्चा खिलकर मुस्कुराएगा l
खुद अपनी पहचान बनाएगा l
हम सबका है एक ही सपना l
निपुण भारत बनाएंगे अपना l
लोकेश्वरी कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
27/05/2022
Comments
Post a Comment