आजादी

💐1.
दिवस आजादी का पाने, लाखों देशभक्त मुस्कुराकर फांसी पर झूल गये l
कुछ लोगो को बस गाँधी याद रहें, बाकि को भूल गये l


2.
स्वतंत्रता का यह है पावन अवसर l
स्वतंत्रता का जश्न मनाएंगे मिलकर l


3.
आओ मिलकर आजादी का पर्व हम मनाते है l
शहीदो के सम्मान में गर्व से सर झुकाते है l


4.
यह आजादी हमको प्राणो से भी प्यारी है l
इसकी खातिर पुरखों नें अपनी जान गवाई है l


5.
स्वतंत्रता दिवस का करें सब सम्मान l
नमन शहीदों को करें छोड़ कर अभिमान l


लोकेश्वरी कश्यप
मुंगेली, छत्तीसगढ़
14/08/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)