तेरा मेरा साथ

🙏🏻शीर्षक : तेरा मेरा साथ


आज तुमसे करती हूँ ये वादा ये प्रीतम,मेरे हमसफ़र
जब तक तेरा मेरा साथ रहेगा खुशियों का बरसात रहेगा  l
एक दूजे से हमारी यूँ प्रीत की डोर बँधी है मेरे साजन l
सुख दुख चाहे जो भी हों हालत, हर हाल में हमारा साथ रहेगा l

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)