काया बस एक वाहन
💐कया बस एक वाहन
उस अजर अमर आत्मा की,
यह काया बस एक वाहन है l
भोजन ही इसका ईंधन है,
तय करता दूरी यह उतना ही,
जितना इंसान का जीवन है l
जर्जर हो जाती जब यह काया,
तब बेकार हो जाता यह वाहन है l
आत्मा का मात्र बस एक लक्ष्य,
उस परमात्मा को पाना है l
आत्मा तो एक मुसाफिर है,
काया उसका मात्र एक वाहन है l
उस परमात्मा तक पहुंचने में
करोड़ों वाहन भी कम पड़ जाते हैं l
कोई विरला ही ज्ञान भक्ति वैराग्य से,
पहुंचता उसकी शरण में एक वाहन से l
इस पर ना इतना घमंड किया करो,
मिला यह वाहन परमपिता की कृपा से l
उसकी कृपा का कुछ तो मान करो,
इस वाहन से उसको पानें का ध्यान करो l
चलाया करो नेक कर्म की राहों पर,
यह वाहन रहे सुरक्षित इसका ध्यान रखो l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
20/04/2022
उस अजर अमर आत्मा की,
यह काया बस एक वाहन है l
भोजन ही इसका ईंधन है,
तय करता दूरी यह उतना ही,
जितना इंसान का जीवन है l
जर्जर हो जाती जब यह काया,
तब बेकार हो जाता यह वाहन है l
आत्मा का मात्र बस एक लक्ष्य,
उस परमात्मा को पाना है l
आत्मा तो एक मुसाफिर है,
काया उसका मात्र एक वाहन है l
उस परमात्मा तक पहुंचने में
करोड़ों वाहन भी कम पड़ जाते हैं l
कोई विरला ही ज्ञान भक्ति वैराग्य से,
पहुंचता उसकी शरण में एक वाहन से l
इस पर ना इतना घमंड किया करो,
मिला यह वाहन परमपिता की कृपा से l
उसकी कृपा का कुछ तो मान करो,
इस वाहन से उसको पानें का ध्यान करो l
चलाया करो नेक कर्म की राहों पर,
यह वाहन रहे सुरक्षित इसका ध्यान रखो l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
20/04/2022
Comments
Post a Comment