कहानी मैं - मैं की

बच्चों की बाल पुस्तिका हेतु कहानी 1
कहानी - मैं - मैं की

पहले के जमाने में बकरियाँ इंसानों की तरह बात करती थी  l  तब एक सफेद रंग की बकरी थी l वह बहुत सुंदर दिखती थी l उसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड था l वह हर समय अपनी सुंदरता का बखान खुद करती फिरती थी l जैसे कि,मैं दुनियाँ की सबसे सुन्दर बकरी हूँ l मैं बहुत सुरीला गाती हूँ l मैं बहुत ऊँची छलांगे लगाती हूँ आदि आदि l उसकी मैं - मैं से परेशान होकर सब जानवरों नें मिलकर ब्रम्हा जी से उसकी शिकायत कर दी l ब्रह्मा जी नें  गुस्सा होकर उसे श्राप दे दिया की,अब से तुम सिर्फ मैं - मैं ही बोल पाओगी और कुछ नहीं l तब से बकरीयाँ मैं - मैं ही बोलती है l


लोकेश्वरी कश्यप
सहायक शिक्षक एलबी
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
विकासखंड मुंगेली
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
7869625137

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है