दो नैना
💐💐शीर्षक - दो नैना
तेरे दो नैना भोले भाले, जाने क्या जादू डाले l
जो देखे इन दो नैनो में कान्हा हो जाते हैं मतवालेl
घने और घुंघराले,तेरे बाल हैं लंबे काले काले l
इन बालों के गुच्छो में,भंवरे करें दिन रात गुंजारे l
तेरे दो नैना भोले -भाले,जाने क्या जादू डाले l
सागर सी गहराई है,इन झील से दो नैनों में रे l
जादूगर है तेरे दो नैना, सब पर जादू डालें l
जो भी इन आंखों में झांके,वह डूब ही जायेl
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
तेरे नैनो की जादू से कोई भी बच ना पाये l
चितचोर हैं ये, सबका सुध - बुध चुरा ले जाये l
तेरी मुस्कान कान्हा,तेरे नैनो में झिलमिलाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
गोपियों की फोड़ गगरी,तु उनको आँख दिखाये l
नटखट कान्हा बता,तुझे माखन क्यों इतना भाये l
संग ग्वालो के तु कान्हा चुरा - चुरा माखन खाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
जब माँ यशोदा पास तेरी कोई शिकायत लाये l
भोले नैनो में तु भरके झूठे असुवन छलकाये l
फिर चिढ़ाये गोपियों को इन नैनो को मटकाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
राधा संग गोपियों को, नैनो से नाच नचाये l
करो कृपा हे कृष्णा,नैनो को तेरे दर्शन हो जाये l
तेरे दर्शन से कान्हा मेरा जीवन सफल हो जाये l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
09/04/2022
तेरे दो नैना भोले भाले, जाने क्या जादू डाले l
जो देखे इन दो नैनो में कान्हा हो जाते हैं मतवालेl
घने और घुंघराले,तेरे बाल हैं लंबे काले काले l
इन बालों के गुच्छो में,भंवरे करें दिन रात गुंजारे l
तेरे दो नैना भोले -भाले,जाने क्या जादू डाले l
सागर सी गहराई है,इन झील से दो नैनों में रे l
जादूगर है तेरे दो नैना, सब पर जादू डालें l
जो भी इन आंखों में झांके,वह डूब ही जायेl
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
तेरे नैनो की जादू से कोई भी बच ना पाये l
चितचोर हैं ये, सबका सुध - बुध चुरा ले जाये l
तेरी मुस्कान कान्हा,तेरे नैनो में झिलमिलाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
गोपियों की फोड़ गगरी,तु उनको आँख दिखाये l
नटखट कान्हा बता,तुझे माखन क्यों इतना भाये l
संग ग्वालो के तु कान्हा चुरा - चुरा माखन खाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
जब माँ यशोदा पास तेरी कोई शिकायत लाये l
भोले नैनो में तु भरके झूठे असुवन छलकाये l
फिर चिढ़ाये गोपियों को इन नैनो को मटकाये l
तेरे दो नैना भोले भाले,जाने क्या जादू डाले l
राधा संग गोपियों को, नैनो से नाच नचाये l
करो कृपा हे कृष्णा,नैनो को तेरे दर्शन हो जाये l
तेरे दर्शन से कान्हा मेरा जीवन सफल हो जाये l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
09/04/2022
Comments
Post a Comment