अंशिका की बाल कविताएं 6. प्यारे चंदा मामा

💐शीर्षक - प्यारे चंदा मामा


चंदा मामा प्यारे चंदा मामा  l
तुम हो न्यारे,न्यारे चंदा मामा l
रात में तुम आते,सबके दिलों में छा जाते l
कभी तुम घटते,तो कभी तुम बढ़ते  हो l
करते हो अपनी मनमानी l
चंदा मामा प्यारे चंदा मामा l

 सूरज दादा आते हैं अकेले,
 तुम संग में मेला लाते हो l
 सूरज की रोशनी से तुम चमकते,
 फिर सूरज से ही क्यों घबराते हो?
 चंदा मामा प्यारे चंदा मामा  l

 रोज रात को हम तुम्हें देखते,
 दिन में जाने कहां छुप जाते हो?
 सब बच्चों को सबसे प्यारे लगते,
 पर जाने क्यों इतना इतराते हो?
 चंदा मामा प्यारे चंदा मामा l



कु.अंशिका कश्यप
कक्षा 8 वी
शासकीय माध्यमिक शाला सूरजपुराकला
विकास खण्ड पंडरिया
जिला कबीरधाम

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है