अंशिका की बाल कविताएं 5. सूरज दादा
शीर्षक- सूरज दादा
आओ प्यारे सूरज दादा l
बड़े सवेरे तुम आ जाते l
सर्दियों में अपनी किरणों से ठंड को भगाते हो l
करते हो अपनी मनमानी l
गर्मियों में सबको झुलसाते हो l
आओ प्यारे सूरज दादा जग से न्यारे सूरज दादा l
कु.अंशिका कश्यप
कक्षा 7वी
शासकीय माध्यमिक शाला सूरजपुराकला
विकास खण्ड पंडरिया
जिला कबीरधाम
कक्षा 7वी
शासकीय माध्यमिक शाला सूरजपुराकला
विकास खण्ड पंडरिया
जिला कबीरधाम
Comments
Post a Comment