अंशिका की बाल कविताएं 3. तितली

💐शीर्षक - तितली

तितली रानी तितली रानी l
लगती बड़ी सुहानी तितली रानी l
सुबह सवेरे उठ जाती  l
फूलों का रस पी जाती  l
रंग बिरंगे पंखों वाली  l
सबके मन को ललचाती l
खोल पंखों को उड़ जाती  l
तितली रानी तितली रानी l
करती अपनी मनमानी l


कु.अंशिका कश्यप
कक्षा 7वी
शासकीय माध्यमिक शाला सूरजपुराकला
विकास खण्ड पंडरिया
जिला कबीरधाम

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है