बाल कविता 1 फल
🙏🏻फल
खाओ रोज ताजे फल,बढ़ाओ खूब अकल lअमरुद,आम केला,लगा है फलों का मेला l
खाओ नींबू खीरा, मारो पेट का कीड़ा l
अनार,संतरा खाओ, अपना खून बढ़ाओ l
नाशपाती जो खाते, बल, बुद्धि बढ़ाते l
खाओ ककड़ी तरबूज दिखाओ सूझ-बुझ l
सुन्दर रसीला खरबूजा, है बड़ा अजूबा l
देखो लगा फलों ढेर,खाओ इनको करो न देरl
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
28/05/2022
खाओ रोज ताजे फल,बढ़ाओ खूब अकल lअमरुद,आम केला,लगा है फलों का मेला l
खाओ नींबू खीरा, मारो पेट का कीड़ा l
अनार,संतरा खाओ, अपना खून बढ़ाओ l
नाशपाती जो खाते, बल, बुद्धि बढ़ाते l
खाओ ककड़ी तरबूज दिखाओ सूझ-बुझ l
सुन्दर रसीला खरबूजा, है बड़ा अजूबा l
देखो लगा फलों ढेर,खाओ इनको करो न देरl
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
28/05/2022
Comments
Post a Comment