अंशिका की बाल कविताएं - 1. तोता

💐शीर्षक - तोता

हरा हरा और भोला भाला  l
नन्हा सा प्यारा तोता राजा  l
मिर्ची खाता फल भी खाता  l
दूध रोटी भी यह खाता  l
टेटे टेटे यह करता रहता l
राम राम जी यह कहता  l
पिंजरे में क्यों इस को रखते हैं?
पिंजरा खोलो तुम अपना l
पंख फड़फड़ा कर इसको उड़ने दो l
नन्हा सा प्यारा तोता राजा l


कु.अंशिका कश्यप
कक्षा 7वी
शासकीय माध्यमिक शाला सूरजपुराकला
विकास खण्ड पंडरिया
जिला कबीरधाम

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है