भ्र्ष्टाचार

🙏🏻 भ्रष्टाचार 🙏🏻


भ्रष्टाचार हटाना है तो दृढ़ संकल्प अपनाना होगा l
 भूलकर लालच का दामन, सत्य राह अपनाना होगा l


 यूं ही नहीं होगा भ्रष्टाचार निवारण, इस हेतु  कमर कसना होगा l
 दम तोड़ रही इंसानियत को,हृदय में पुनः लाना होगा l


 राह कठिन है भ्रष्टाचार मिटाने की पर इस पर चलना होगा l
 आए चाहे लाख लोभ मुसीबत, सत्य पथ पर चलना होगा  l


 दूसरों को समझाने से पहले खुद यह नेक राह अपनाना होगा l
 सदाचार का सुपरिणाम सबको हमें दिखाना होगा l


 बस अपने स्वहित के लालच को हमें दफनाना होगा l
 भ्रष्टाचार को पोषित करने वालों को सबक सिखाना होगा l

 भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से सबको अवगत कराना होगा  l
 भ्रष्टाचार की जड़ लोभ,छल, कपट पर विजय पाना होगा l


 कर मन को मजबूत दृढ़ निश्चय अपनाना होगा  l
 कर्मयोगी बनकर कठिन परिश्रम से धन कमाना होगा l

लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
21/05/2022

Comments

Popular posts from this blog

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

( ECCE ) बच्चों में भाषा कौशल का विकास कैसे करें?

NEP पर विशेष चर्चा