कहानी चांद सूरज की
🙏🏻चाँद सूरज
चाँद सूरज दोनों भाई - बहन थे l एक बार दोनों अपने बच्चों के साथ खेल रहे थे l तब सूरज ने चांद से कहा मैं बहुत शक्तिशाली हूं मैं कुछ भी कर सकता हूं l मैं तुम्हें चुनौती देता हूं l तुम मुझसे जीतकर बताओ l चांद ने पूछा क्या करना है? सूरज ने कहां - मैं 5 मिनट में अपने सभी बच्चों को खा सकता हूंक्या तुम यह कर सकती हो? यह कहकर सूरज ने जल्दी-जल्दी सारे बच्चों को खाना शुरू किया l चांद ने सोचा कि कहीं सूरज उनके बच्चों को भी ना खा ले इसलिए उसने भी अपने सभी बच्चों को मुंह में डालना शुरू कर दिया l थोड़ी देर में सूरज ने हंसते हुए कहा देखा मैंने सारे बच्चों को खा लिया l चाँद नें अपना मुंह खोला l मुंह खोलते ही चांद के सारे बच्चे चांद के मुंह से बाहर निकलने लगे l यह देखकर सूरज आश्चर्यचकित हो गया l चांद ने कहा भैया हमें हमारे बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए l देखिए मेरे सभी बच्चे मेरे साथ हैं और कितने खुश हैं, और अब आपके बच्चे आपके पास नहीं है आप बिल्कुल अकेले हैं l तब से सूरज अकेला आता है और चांद अपनी सारे बच्चे सितारों के साथ आती है l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ
Comments
Post a Comment