मेरी राखी
*🙏मेरी राखी 🙏*
मेरी राखी
प्रथम समर्पित मेरी राखी
हे गणपति गजानन आपको
जीवन हो सबके लिए मंगलकारी
दे वरदान गजानन मुझको
द्वितीय समर्पित मेरी राखी
हे मेरे पूज्य मात - पिता आपको
पालन -पोषण -रक्षण मेरा किया
संस्कार,सुरक्षित जीवन दिया मुझको.
तृतीय समर्पित मेरी राखी
हे मेरे सभी गुरुवरों आपको
तर्क सहित ज्ञान - विज्ञान मुझे समझाया
अनुशासन का महत्व बताया मुझको.
चतुर्थ समर्पित मेरी राखी
हे वृक्ष, लता,झाड़ी, जंगल आपको
जिन्होंने धरती का श्रृंगार किया हरियाली से
दिया शुद्ध हवा, पानी हम सबको.
पंचम समर्पित मेरी राखी
हे मेरी धरती मैया आपको
अपना सर्वस्व सम्पदा सौप दिया
और सहनशीलता का पाठ पढ़ाया हमको.
षष्ठम समर्पित मेरी राखी
हे देशरक्षक वीर जवानो भाइयों आपको
जिन्होंने देश की आन , बान और शान
की रक्षा का वचन दिया है हमको.
सप्तम समर्पित मेरी राखी
हे कर्तव्य निष्ठ सभी भाइयों आपको
जिन्होंने अपने संस्कारो और नेक नीयत से
सदा गौरवान्वित किया है हम सब बहनो को.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
22/08/2021
लोकेश्वरी कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
Comments
Post a Comment