बिग बुक बनाने हेतु आइडिया
👌बच्चों में प्रोजेक्ट निर्माण हेतु एवं हस्तलिखित बिग बुक बनाने हेतु आइडिया
1. प्रोजेक्ट निर्माण हेतु आइडिया
👉 सर्वे से संबंधित प्रश्न तैयार करवाएं. क्योंकि प्रोजेक्ट निर्माण करने के लिए सर्वे और विभिन्न प्रकार के प्रश्न बनाना आना अति आवश्यक है.
👉 अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों पर पैनी निगाह रखने समाज का बच्चों में विकास करना. क्योंकि अगर बच्चे सुषमा रुप से अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों चीजों वस्तुओं व्यक्तियों इत्यादि के ऊपर अपनी गहरी पकड़ और समझ नहीं बना लेते तब तक वह प्रोजेक्ट कार्य को अच्छे प्रकार से नहीं कर पाएंगे.
👉 टीम वर्क की भावना का विकास. कुछ प्रोजेक्ट अकेले करने वाले होते हैं तो कुछ प्रोजेक्ट आ साथियों के साथ मिलकर किए जाते हैं इस लिहाज से टीम वर्क की भावना का विकास प्रत्येक बच्चों में होना अति आवश्यक है.
2. हस्तलिखित पुस्तिका हेतु आईडियाज
👉 चित्रात्मक.
जिन बच्चों की चित्रकारी में रुचि होती है उन बच्चों को अपने आइडिया को अपने लेखन को कलात्मक रूप से चित्रों के द्वारा प्रस्तुत करने में बहुत ही सुविधा होती है. सुंदर चित्रों से सजी हुई हस्तलिखित पुस्तिका सभी को आकर्षित करेगी.
बच्चे चित्रों को भी बिना शब्दों के आसानी से पढ़ कर समझ सकते हैं.
👉 सुंदर लिखावट
सुंदर अक्षरों से लिखी हुई सामग्री देखते ही मन को आकर्षित करती है. सुंदर अक्षरों से लिखी हुई पुस्तक को पढ़ने के लिए मन बरबस ही आकर्षित हो जाता है.
👉 रंगों का संयोजन
हस्तलिखित पुस्तिका में रंगों का संयोजन बेहतरीन तरीके से होना चाहिए जिससे कि पुस्तिका बेहद ही आकर्षक सुसज्जित और सुंदर दिखे जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करें पढ़ने के लिए.
👉 छोटी व सरल कहानियां
हस्तलिखित पुस्तिका में कहानियां बहुत ही छोटी और सरल होनी चाहिए. जिसमें चित्र अधिक और शब्दों की संख्या बहुत कम होनी चाहिए जो बच्चों को आकर्षक लगे.
👉 छोटी-छोटी व सरल कविता.
अगर कविता लिखनी है तो उसमें भी भरपूर चित्रों का प्रयोग किया गया होना चाहिए साथ ही उसमें कविता ज्यादा लंबी ना हो 4 से 6 लाइनों की ज्यादा से ज्यादा 10 लाइनों की कविता हो.
👉 प्रश्नों का कोना
हस्तलिखित पुस्तिका में एक पन्ने में विभिन्न प्रकार के रोचक प्रश्नों को भी स्थान देना चाहिए. जिससे कि पुस्तक में क्या समझे, पढ़े. इसका उत्तर लिखा जा सके या बोलकर बताया जा सके बच्चों के द्वारा.
👉 सरल शब्द और वाक्य
हस्तलिखित पुस्तिका में शब्द छोटे-छोटे और सरल होनी चाहिए वाक्य संरचना भी सरल होनी चाहिए एवं छोटे वाक्य होने चाहिए.
💐👉*महत्वपूर्ण*💐
इस प्रकार से हम देखते हैं कि बच्चों से अगर हमें प्रोजेक्ट का निर्माण करवाना है या फिर हस्तलिखित पुस्तिका तैयार करवानी है तो इस कार्य के लिए हमें बच्चों को पहले विशेष दिशा निर्देश देने की आवश्यकता है साथ ही उन्हें मार्गदर्शन देते रहना है. मेरे हिसाब से ऊपर लिखित निम्न बिंदुओं को अगर बच्चे ध्यान और शिक्षक ध्यान में रखें तो बहुत ही सुंदर -सुंदर और प्यारी- प्यारी महत्वपूर्ण हस्तलिखित पुस्तिकाएं तैयार की जा सकती है जो बच्चों की पसंद की होगी और बच्चों को आकर्षित करेगी पढ़ने के लिए.
Comments
Post a Comment