उमड़ घूमड़ के आए बादल
💭☁️🌨️⛅️⛈️🌩️☁️🌨️🌧️
उमड़ घूमड़ के आए बादल
रिमझिम रिमझिम जल बरसाए बादल
उमड़ घूमड़ के आए बादल
रिमझिम रिमझिम जल बरसे
देखकर रिमझिम फुहारों को
मेरा मन बड़ा तरसे l
जैसे बादलों को देखकर मोर का मन हर्ष
जब देखे मोर काले काले बादल को
मोर का अंग अंग नाचने को फड़के
पीपी की आवाज करें पपिया भी बोले
तड़प भरी जिया के राज वह सब खोलें
आओ सखी सहेली हम सब मिलकर
रिमझिम रिमझिम बारिश का आनंद ले
उमड़ -घूमड़ के आए बादल
रिमझिम रिमझिम जल बरसे
धम धम धम धम बादल गरजे
तड़ तड़ तड़ तड़ बिजली चमके
सुनकर इनकी आवाजों को
डर के मारे बच्चे छुप जाएं
टिप टिप टिप टिप पानी जब बरसे मोहरी से
छप छप छप छप पानी में खेलने मेरा मन तरसे
हवा चले तब सर सर सररररररऱ
पानी बरसे तब झर झर झरररररररर
बिजली तब चमके चम चम चमममम
बादल गरजे गढ़ गढ़ गढ़ गढ़ढ़ढ़ढ़ढ़
अंशिका कश्यप
Comments
Post a Comment