सफर

🙏🏻सफर

सफर जारी रहे तो कारवाँ बन ही जायेगा l
कौन कितनी दूर साथ चलेगा ये वक्त बताएगा  l


 जिंदगी के सफर में कई पड़ाव भी आएंगे  l
 कहीं कांटे तो कहीं राहों में फूल मुस्कुराएगा  l


किसने कहा चलना है तुझे बस पलकों की छांव में  l
ये जिंदगी का सफर है अनु पैरों में छाला पड़ जाएगा l

रुकना नहीं तुझे जिंदगी के सफर में किसी मोड़ पर l
बस चलते जाना यह सफर तुझे मंजिल तक पहुंचाएगा l


अनु हौसले मजबूत रखना जिंदगी के सफर में l
यह सफर वक्त बेवक्त तेरे हौसले आजमाएगा l


है कठिन पर पीठ दिखाना नहीं कभी किसी सूरत में l
आएगा तूफान तेरे हौसलों से टूट के बिखर जाएगा l


सफर बस चलते रहने का ही नाम नहीं है अनु l
जरा सा सुस्ता लोगे तो सफर का थकान मिट जायेगा l



कई लोग मिलेंगे कई लोग बिछडेंगे जिंदगी के सफर में l
किसी मुकाम पे एक प्यारा हमसफर भी मिल जायेगा l


तन्हा सफर किसी का कटता नहीं है इस जहां में  l
 कई दोस्त भी बनेंगे तेरे,कोई दुश्मन भी मिल जाएगा  l



चेहरे पर सदा एक प्यारी सी निश्छल मुस्कान सजाये रखना l
कर यकीन निश्चित ही खुशनुमा होगा अनु तेरा यह सफ़र l



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
01/06/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)