परिवार

💐शीर्षक- परिवार

 सुख दुख में जो सदा साथ निभाता  l
 बने हमारा संबल सदा हौसला बढ़ाता  l
 धर्म-कर्म, संस्कार जो हमें सिखाता l
 परिवार समाज की नींव बनाता  l

 हमें रिश्तो की मर्यादा सिखाता  l
 पोषित करता हमको सक्षम बनाता l
 नेकी -बदी में  फर्क हमें समझाता l
 परिवार समाज की नींव बनाता  l

 देकर हमें अस्तित्व धरा पर लाता l
 सुरक्षा देता खतरों से हमें बचाता l
 प्रेम, त्याग, एकता,समर्पण सिखाता l
 परिवार समाज की नींव बनाता  l

 धीरज धर दुख को बांटना सिखाता  l
 सुख में सब के साथ हंसता गाता  l
 यहां पिता का दुलार मां की ममता l
 परिवार समाज की नींव बनाता  l

 कहीं छोटा तो कहीं बड़ा होता  l
 सुख दुख में सदा साथ खड़ा रहता  l
 इसका साथ छोड़ना पड़ेगा  महंगा l
 परिवार समाज की नींव बनाता  l


 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
05/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)