सच्चा मित्र

💐शीर्षक -  सच्चा मित्र

 भले बुरे का जो भान कराए l
वक्त पड़े तो वह काम आए l
तर्क सहित जो सच्ची बात बताए l सच्चा मित्र बस वही कहलाए l


 बिगड़ी बात बनाने में लग जाए l
 बिन कहे पीड़ा हमारी भाप जाए l
 जिसका साथ हमें सुकून दिलाएं l
 सच्चा मित्र बस वही कहलाए l

 संग - संग हमारे जो मुस्कुराए  l
 हमारे गम में उसकी पलकें भीग जाए l
 कभी खुद ही माने कभी रूठ जाए  l
 सच्चा मित्र बस वही कहलाए l


 जब भी मन करे वह घर आए  l
 हम जो रूठे तो वह हमें मनाएं  l
 जब हम रोवे वह हमें हंसाए  l
 सच्चा मित्र बस वही कहलाए  l

 हमारी कमियां जो हमें बताए l
 उन कमियों को जो दूर कराए l
 मित्रता की जो मर्यादा निभाए  l
 सच्चा मित्र बस वही कहलाए  l

 जग में जो हमारा सम्मान कराए l
 मिलकर मित्रता का धर्म निभाए l
 अच्छे मार्ग पर जो हमें चलाए l
 सच्चा मित्र बस वही कहलाए  l


 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
06/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)