सहनशीलता
💐शीर्षक - सहनशीलता
सहनशीलता की परिभाषा हमको सिखाती धरती माता l
प्राणी के सारे कर्मों को चुपचाप सहती रहती धरती माता l
सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती मां जैसी धरती माता l
प्यार, सम्मान,संरक्षण की सच्ची अधिकारी धरती माता l
गर्भ में जिसके खनिज संपदाओं की भरमार वह है धरती माता l
वर्षा ऋतु में हरियाली की ओढ़े चुनरिया नई नवेली धरती माता l
बच्चों के उत्पाद मुस्कुराकर सहित सहनशील धरती माता l
जन-जन में देशभक्ति का भाव जगाती अपनी धरती माता l
एक बीज हम से लेकर हजार गुना लौटाती धरती माता l
अपने रज के कण-कण से प्राणी को पोषित करती धरती माता l
अपना रौद्र रूप दिखलाती जब रुष्ट होती मानव से धरती माता l
सब उथल-पुथल कर पुनः अपने गर्भ में समा लेती धरती माता l
अपने हर रूप में जीवन का सच्चा पाठ पढ़ाती धरती माता l
हर परिस्थिति में सहनशीलता का सबक देती धरती माता l
हम पर लुटा कर अपनी ममता सदा मुस्कुराती धरती माता l
अत्याचारी को सबक सिखाना रौद्र रूप में समझाती धरती माता l
लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
04/04/2022
Bhut bdhiya
ReplyDelete