सोशल मीडिया


शीर्षक : सोशल मिडिया


 यह जगत है महामाया की दुनिया,
इसने हमें भरमाया हैl
 सोशल मीडिया भी है माया की दुनिया,
 जिसे हम सब ने बनाया है l
 यह है भैया ऐसी भूल भुलैया,
 जिसने सब की मति को भरमाया है l
 सोशल मीडिया में फैली है देखो,
 हम सभी की सैकड़ो प्रतीछाया है l
 इस के चक्कर में जो भी पड़ा है भैया,
 उसने अपना समय बस व्यर्थ गवाया   है l
 झूठ, फरेब छल और चालाकी की
 सदा गर्म रहती यहां बाजार है l
 अच्छाई,सच्चाई और सत्संग की भी,
 तनिक नहीं यहां भरमार है l
 ज्ञान विज्ञान,अच्छे बुरे सभी चीजों की,
 यहां सैकड़ों लगे अंबार है l
 लेता हर आदमी जिसको जिसकी जितनी दरकार है l
 अजूबा है सोशल मीडिया यह भूतकाल का चमत्कार है l
 सृजन का रास्ता भी यहां, यहां विनाश का द्वार है  l
 प्यार, दोस्ती भी यहाँ, यहां विश्वासघात है l
 सोशल मीडिया बस भ्रम का भ्रामक जाल है l
 इसका चारों ओर मचा जोरदार धमाल है l
 जो भी कहो, सोशल मीडिया कमाल कमाल कमाल हैl



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
03/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)