भविष्य के बच्चे

💐शीर्षक - भविष्य के बच्चे

नहीं कोई किसी से कम,इन्हें काम करने हैं अच्छे l
ये हैं बड़े तेज तर्रार समझो नहीं तुम इनको कच्चे l
ये हैं दिल के साफ,मन है इनके पवित्र और सच्चे l
माने कभी ना हार, ये हैं हमारे भविष्य के बच्चे l


इनकी बुध्दि का लोहा माने अच्छे - अच्छे l
इनसे पंगा लेने वालों के,गिला कर दे ये कच्छे l
करते हैं शैतानिया हजारों हैं शरारती ये बच्चे l
हरदम आगे बढ़ना इनको ये हैं भविष्य के बच्चे l


महंगे है इन के खेल खिलौने खेले नहीं खेल सस्ते l
इनसे भी ज्यादा भारी होते हैं इन बच्चों के बस्ते l
तकनीकों के आदि हो रहे रिश्तो से दूर होते बच्चे l
रिश्तो की मिठास दो इनको,ये हैं भविष्य के बच्चे l


ज्ञान देना होगा परंपराओं और संस्कृतियों का इन्हें l
मानवता धर्म कर्म का ज्ञान मिले तकनीकों संग इन्हें l
रिश्तो की मर्यादा बता,उनका करना सम्मान सिखाएं इन्हें l
दया,प्रेम,क्षमा सिखाएं ये है हमारे भविष्य के बच्चे l


अपने अधूरे अरमानों को ना थोपो अपने बच्चों पर l
खुश हो खेलने मुस्कुराने दो,खिल उठेंगे इनके चेहरे l
वेद पुराण की बात बताओ,कहानियाँ सुनाओ अच्छे l
जड़ों को इनकी मजबूत करो ये हैं भविष्य के बच्चे l



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
16/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है