चैत्र नवरात्र

💐शीर्षक : चैत्र नवरात्रि

 आ गया हमारा पवित्र हिंदू नव वर्ष l
स्वागत करें मिलकर इसका सहर्ष l
 चैत्र नवरात्र की मच गई चारों ओर धूम l
 जस गीत की सुनाई पड़ने लगी गूंज l
 भक्तिभाव का चढ़ा सब पर जुनून l
मिल रहा सबको अजब सा सुकून l
 नवरात्रि में हो रहे घर -घर जागरण l
भाव- विभोर हो रहा सब का तन मन l
धन्य कर ले हम सब अपना जीवन l
शांत और सुखी रहे सबका अंतर्मन l
 मां के नौ रूपों की करें हम पूजा l
 भक्ति के अलावा ना रहे भाव कोई दूजा l
चैत्र नवरात्र ऋतु परिवर्तन का अवसर l
 साधक बन हम साधे तन और मन l
आओ भक्तों मां के पवित्र श्री चरणों में,
हम करें पवित्र भावों का अर्पण l
 इस पावन चैत्र नवरात्रि में,
हमारी हो बस यही मंगल कामना l
शांति प्रेम सुख समृद्धि और एकता,
इन्हीं का वरदान मां से है मांगना  l


 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली,छत्तीसगढ़
02/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

स्कूली शिक्षा आज और कल में अंतर

तकदीर का लिखा

प्रतिवेदन श्रंखला (2)