मिट्टी कि गुड़िया



शीर्षक : मिट्टी की गुड़िया


 
 ये शरीर है मिट्टी कि गुड़िया,
इससे कर ले उसकी भक्ति जिंदगी तर जाएगी l
 तू चाहे जितना इसे सजा ले, संवारे ले,
तन है मिट्टी की गुड़िया,एक दिन मिट्टी में ही मिल जाएगी  l



 
 तू जितना इस पर जान छीड़केगा,
यह तुझे उतना ही तुझे तड़पाएगी l
 धरी रह जाएगी तेरी सारी चालाकी,
 यह तुझे मदारी सी मचाएगी l


 
 कोई धाम नहीं है यह तेरा,
 यह बस एक खाली मकान है  l
 माया नगरी की इस दुनिया में,
 बस सजी-धजी एक दुकान है  l

 
 इस मायानगरी में देखो तो सही 
 ऐसी सैकड़ों सजी -धजी दुकानें हैं l
 यह तन तो उस माया पति की,
 चलती -फिरती मिट्टी की गुड़िया है l

 
 उसने दिया यह तन हमको,
उसकी भक्ति रस के पान को l
 अपना समझ बैठे हो तुम पगले ,
 उस दीनदयाल  के दान को l

 
 कर ले उसकी निश्छल  भक्ति, 
 गौरवान्वित कर ले इस तन मन को  l
 अर्पण कर दे सारे कर्म अपने,
 कर्म फल को त्याग कर,धारण कर तू धर्म को l



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
01/04/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है