हमसफर

💐शीर्षक : हमसफर 

 जीवन है सफर, तुम मेरे हम सफर हो l
 मैं जहां भी देखूं, नजर आते हर जगह हो l
 मेरी लबों के मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो l
 मैं अकेली कहां कृष्णा,मेरे साथ तुम हो l


 मैं लब हूं मेरी,बात तुम हो  l
 मैं तब हूं जब,मेरे साथ तुम हो l
 मैं दिल हूं, तुम मेरी धड़कन हो  l
 मैं अकेली कहां कृष्णा, मेरे साथ तुम हो  l


 जब उदास होती हूं,तुम मुझे हंसाते हो l
 कान्हा तुम हजारों नखरे दिखाते हो  l
 मेरी फिक्र करते हो, फिर क्यों सताते हो l
 मैं अकेली कहां कृष्णा, मेरे साथ तुम हो l


 नए गीत हूं, तुम मेरा साज हो l
 मैं बोल हूं,तुम मेरी आवाज हो l
 मैं भक्त हूं,मेरे भगवान तुम हो  l
 मैं अकेली कहां कृष्णा,मेरे साथ तुम हो l


 तुम ही मेरा जीवन, तुम ही स्वास हो l 
 तुम ही आस हो, तुम ही मेरा विश्वास हो l
 तुम मेरे अभिमान तुम मेरे ताज हो l
 मैं अकेली कहां कृष्णा,मेरे साथ तुम हो l


 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़
28/02/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है