बिन तेरे

💐शीर्षक : बिन तेरे


 सरिता अधूरी बिन धार के,
 ना अधूरा बिन पतवार के,
 रूपा अधूरा बिन श्रृंगार के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे l

 नाम अधूरा बिन पहचान के,
 मन अधूरा बिन अरमान के,
 ममता अधूरी बिन संतान के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l


 तन अधूरा बिन प्राण के,
 शान अधूरा बिन मान के,
 पूजा अधूरी बिन भाव के, 
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l

 ज्ञान अधूरा बिन व्यवहार के,
 प्रेम अधूरा बिना इजहार के,
 मनाना अधूरा बिन मनुहार के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l


 दिल अधूरा बिन धड़कन के,
 आग अधूरा बिन तपन के,
 विरह अधूरी बिन तड़पन के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l


 पुष्प अधूरा बिन सुगंध के,
 सागर अधूरा बिन तरंग के,
 खुशी अधूरी बिन उमंग के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l


 शिव अधूरे बिन शक्ति के,
 प्रीत अधूरी बिन भक्ति के,
 जीवन अधूरा बिन मुक्ति के,
 मैं भी अधूरी कृष्णा बिन तेरे  l


 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
14/03/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है