व्यथित हूँ
🙏🏻देख कर मैं व्यथित हूं.......
👉 पीड़ा में तड़पते हुए अपनों को,
टूट कर बिखरते हुए सारे सपनों को,
देख कर मैं व्यथित हूं...........
👉निस्तब्ध,स्तंभित की वेदनाओ को, साथ ही लोगों की असंवेदनाओं को, देखकर मैं व्यथित हूं.............
👉पर पीड़ा में अवसर तक रहे लोगों को,सांसो की कालाबाजारी करते सौदेबाजों को,
देख कर मैं व्यथित हूं................
👉उन्होंने देखा था लाशों पर चढ़कर आजादी आई थी,
हम देख रहे आज लाशों पर गरमाई तुच्छ राजनीति को,
देख कर मैं व्यथित हूं.................
👉 अब तो जिंदगी और मौत पर भी आरक्षण का दांव चल रहा,
हमारी ही आस्तीन में जाने कब से फरेबी सांप पल रहा,
देख कर मैं व्यथित हूं...............
👉 कोई तरस रहा हवा को तो कोई तरस रहा दवा को,
पर क्या फर्क पड़े देश के लापरवाहो को,गद्दारों को,
देख कर मैं व्यथित हूं...............
👉लोग पढ़ लिखकर परंपराओं संस्कारों से दूर हो गए,
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भद्राणि पश्यंतु के भाव अब लुप्त हो गए,
देख कर मैं व्यथित हूं..............
👉कहां गई वो रिश्तो की गर्माहट वह भावनाएं, वह आत्मीयता,
इस दुख में मौका परस्ती की दिखाई पड़ रही कैसी यह विडंबना,
देखकर मैं व्यथित हूं..................
👉इधर मर रहे सब बीमारी से,उधर हर तरफ कत्लेआम हैं.
हर जगह घोटालेबाजी इधर भी शमशान उधर भी श्मशान हैं.
देखकर मैं व्यथित हूं............
👉खून हो रहा मानवता का, शांति से मन वीरान हैं.
आज फिर भी चुप क्यों हिंदुस्तान हैं देख कर मैं व्यथित हू..................
👉असहिष्णुता की आग में आज जल रहा पूरा बंगाल है.
तथाकथित फिल्मीस्तानी देशभक्त आज क्यों बेजुबान हैं.
देख कर मैं व्यथितहूं.....................
👉इस वायरस ने आज पुनः सबको कर दिया बेहाल है.
खींच लिया इसने सारे रंग बदलते गिरगिटों की खाल है.
देख कर मैं व्यथित हूं.................
👉हर तरफ त्रासदी,हर तरफ मच रहा हाहाकार है.
हमसे रूठ चुके क्यों अब हमारे संस्कार हैं.
देख कर मैं व्यथित हूं................
👉अब कहां गई वह वसुधैव कुटुंबकम की भावना,
यहां अब हर किसी को सत्ता धन की है कामना.
देख कर मैं व्यथित हूं.................
👉राजनीति की चिट्ठी लिखना छोड़ कुछ तो अच्छा काम करो.
अब तो षड्यंत्र बंद करो, तुम जैसों को धिक्कार है.
देखकर मैं व्यथित हूं..................
👉 हर तरफ भ्रम,हर तरफ लालच की बहार है.
जाने कितने अपने चले गए, कितनों को इंतजार है.
देख कर मैं व्यथित हू...................
👉आज इंसान कितना बेबस कितना लाचार है.
बद से बदतर होते जा रहे,किसी के काबू में अब नहीं हालात है.
देख कर मैं व्यथित हूं.............
👉बाहर खतरा है मत निकल, पर तू तो पतंगा दीवाना है.
क्यों नहीं देख रहा आज हर गांव हर शहर हो रहा वीराना है.
देख कर मैं व्यथित हूं....................
👉घर पर रहो,सुरक्षित रहो,बात हमारी मान लो. जो कुछ जितना बचा है अब तो उसको प्यार से संभाल लो.
देख कर मैं व्यथित हूं....................
🙏 लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली
बहुत सुंदर रचना
ReplyDelete