मेरा अस्तित्व

💐शीर्षक : मेरा अस्तित्व

 मैं नारी हूं,  नारीत्व मेरा अस्तित्व है l
 मैं मां हूं, ममत्व ही  मेरा अस्तित्व है l
 मैं बेटी हूं,स्वाभिमान मेरा अस्तित्व हैl
पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l


मैं बहन हुँ,सौहाद्र मेरा अस्तित्व है l
मैं पत्नी हुँ,सहधर्मिता मेरा अस्तित्व हैl
मैं बहु हुँ, मर्यादा मेरा अस्तित्व है l
 पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l


मैं शिक्षिका हुँ,शिक्षण मेरा अस्तित्व है l
मैं वैद्य हुँ,सेवा मेरा अस्तित्व है l
मैं लेखिका हुँ,रचनात्मकता मेरा अस्तित्व है l
पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l


मैं भक्त हुँ, भक्ति मेरा अस्तित्व हैl
 मैं शक्ति हुँ,  सामर्थ मेरा अस्तित्व है l
 मैं लक्ष्मी हूं, ऐश्वर्य मेरा अस्तित्व हैl
पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l


 मैं एकता हूं, बंधुत्व मेरा अस्तित्व हैl
 मैं मुक्ति हूं, विरक्ति मेरा अस्तित्व हैl
 मैं युक्ति हूं, बुद्धि मेरा अस्तित्व है l
पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l


 मैं नेत्र हूं, दर्शन मेरा अस्तित्व है l
 मैं ध्वनि हूं,एकाग्रता मेरा अस्तित्व हैl
 मैं सफलता हूं, प्रयास मेरा अस्तित्व हैl
पर इनसे परे भी मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l

 मैं जो भी हूं, मेरा स्वतंत्र अस्तित्व है l
 मेरा अपना सुख है, अपना दुख है l
 मेरे आपने सपने है, स्वतंत्र भावनाएं हैं, l
 मत भूलो मुझसे भी तेरा अस्तित्व हैl
 चैन से मुझे भी जीने दो ये समाज, 
 मैं भी उस ईश्वर की स्वतंत्र रचना हूं, 
 मेरा भी अपना स्वतंत्र अस्तित्व है l



लोकेश्वरी कश्यप 
जिला -मुंगेली, छत्तीसगढ़ 
26/03/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है