कविता

💐शीर्षक : कविता


 तारों भरी रात है कविता  l
शब्दों भरी जज्बात है कविता l
नदियों सी लहरती है कविता l
सबको लुभाती हैं कविता l


शब्दों की शोभा हैं कविता l
मुखड़े की आभा हैं कविता l
माँ की ममता हैं कविता l
नारी का सौंदर्य हैं कविता l


कवियों की  दुलारी है कविता l
जग में सबसे न्यारी है कविता l
सबको प्यारी होती है कविता l
बच्चों की मुस्कान सी है कविता l


फूलों की खुशबु है कविता l
रंगों की भरमार है कविता l
मन में उठती हिलोर है कविता l
मन से मन की डोर है कविता l


सर्दियों की धूप है कविता l
अमराई की छाँव है कविता l
मिश्री की मिठास है कविता l
अरमानों भरी उड़ान है कविता l


भौंरे की गुनगुनाहट है कविता l
चिड़ियों की चहचहाहट है कविता l
झरने का ठंडा पानी है कविता l
रचनाओं की रानी है कविता l


गीतों भरी कहानी है कविता l
चढ़ती हुई जवानी है कविता l
गागर में सागर समाती है कविता l
भावों से भर भर जाती है कविता l




लोकेश्वरी कश्यप
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
21/03/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है