प्रेम प्रतिज्ञा

💐शीर्षक :  प्रेम प्रतिज्ञा💐

 तेरे साथ ही है मुझे जीना,
 तेरे साथ ही है मुझे मरना,
 इस दुनिया से अब नहीं डरना,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है l


 सुख- दुख में साथ निभाना,
 मन में अभिमान कभी ना लाना ,
 खुद संभलना और उनको संभालना,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है  l


 एक - दूजे की बातें मानना,
 प्रेम से सब बातें समझाना,
 प्रीत की रीत सदा निभाना,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है  l


 साथी को देना पूरा सम्मान,
 ध्यान रखो ना होए अभिमान,
 रखें एक- दूजे का सदा ध्यान,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है  l


 ना करना उसके सपनों को लहू -लुहान,
 पूरे करना प्रेम से सभी अरमान,
 होठों पर खिले प्रेम की निश्चल मुस्कान,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है l


 साथ रहो बनके, उसकी हिम्मत,
 आपस में बनाए रखो सदा सम्मत,
 बरसती रहे सदा ईश की रहमत,
 यह प्रेम प्रतिज्ञा कहती है  l



 लोकेश्वरी कश्यप
 जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
14/03/2022

Comments

Popular posts from this blog

कुछ विचारणीय प्रश्न और उनके जवाब 1

प्रतिवेदन श्रंखला (2)

दर्द जो टीसते है